एसपी ने बताया कि नक्सली (Naxalite) केरलपाल क्षेत्रीय समिति का सदस्य था। वह दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों की सीमा से सटे इलाकों में सक्रिय था।
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक नक्सली (Naxalite) कमांडर की मौत हुई है, अब इस मामले में ये आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत कोरोना वायरस से हुई है।
दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि मदकम रमेश उर्फ गोन्चे रमेश (50) की शनिवार को मौत हो गई। उसमें कोरोना संक्रमण के लक्षण दिख रहे थे।
एसपी ने बताया कि नक्सली (Naxalite) केरलपाल क्षेत्रीय समिति का सदस्य था। वह दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों की सीमा से सटे इलाकों में सक्रिय था।
एसपी अभिषेक पल्लव के मुताबिक, नक्सली को बुखार था और सांस लेने में परेशानी हो रही थी। इसके बाद उसके साथियों ने उसे पैतृक स्थान सुकमा के जगरकुंडा भेज दिया, यहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों का कहना है कि नक्सली में कोरोना के लक्षण दिख रहे थे, लेकिन उसने जांच नहीं कराई थी।
पुलिस ने ये भी बताया कि नक्सली पर 5 लाख रुपए का इनाम था।
ये भी देखें-