पिछले 24 घंटों में कोरोना से 551 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,21,641 हो गई है।
भारत में कोरोना (COVID-19) संक्रमण के मामले अब घट रहे हैं। वैसे देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंच गया है। वहीं, कोरोना संक्रमण के कुल मामलों ने 81 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। ताजा अपडेट के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 48 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही इस दौरान 500 से अधिक मरीजों की जान गई है।
30 अक्टूबर को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) के 48,268 नए मामले सामने आए। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 81,37,119 पर पहुंच गई है।
वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 551 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,21,641 हो गई है। भारत में इस वक्त 5,82,649 मामले एक्टिव हैं।
वहीं, कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 74 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 59,454 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 74,32,829 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।
ये भी देखें-
Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 30 अक्टूबर को 10,67,976 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 30 अक्टूबर तक कुल 10,87,96,064 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।