जम्मू-कश्मीरः दो एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग जगहों पर हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया है। जिसमें 3 आतंकी दक्षिण-कश्मीर के शोपियां में और 2 आतंकी कुपवाड़ के हंदवाड़ा में मारे गए हैं।

Encounter

जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग जगहों पर हुई मुठभेड़ (Encounter) में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया है। इनमें से 3 आतंकी दक्षिण-कश्मीर के शोपियां में और 2 आतंकी कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में मारे गए हैं। मारे गए आतंकियों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं।

सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि शोपियां के केल्लर इलाके में 4 से 6 की संख्या में आतंकी छिपे हुए हैं। जिसके बाद सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया।

सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकियों की पहचान बशारत अहमद, आकिब अहमद और सज्जाद खंडे के रूप में हुई है। ये तीनों आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन के बताए जा रहे हैं। यह मुठभेड़ (Encounter) 28 मार्च की सुबह शुरू हुई थी।

वहीं हंदवाड़ा के यारवां गांव में 2 आतंकवादियों के छिपे होने की खबर सुरक्षाबलों को मिली थी। सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान में दोनों आतंकियों को घेर लिया। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को मार गिराया।

वहां अभी और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आस-पास के इलाकों में तलाशी जारी है। स्थिति को देखते हुए सभी संस्थान बंद कर दिए गए हैं। साथ ही वहां इंटरनेट की सुविधाएं भी बंद कर दी गई हैं। उल्लेखनीय है कि इस साल सुरक्षाबलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ (Encounter) में अब तक लगभग 65 आतंकी मारे जा चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: पटना में बांग्लादेशी आतंकी गिरफ्तार, बौद्ध धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की थी साजिश

 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें