निशाने पर 8-18 साल के बच्चे! नक्सली जबरदस्ती कर रहे संगठन में भर्ती

छत्तीसगढ़ में नक्सली 8-18 साल के बच्चों को अपने निशाने पर ले रहे हैं। दरअसल अपनी घटती फौज और कम होते प्रभाव को लोगों के बीच जमाने के लिए नक्सलियों को नए लोगों की जरुरत पड़ रही है।

Naxali

नक्सली संगठन अब बच्चों की भर्ती पर दे रहे हैं जोर। सांकेतिक तस्वीर।

छत्तीसगढ़ में नक्सली (Naxali) 8-18 साल के बच्चों को अपने निशाने पर ले रहे हैं। दरअसल अपनी घटती फौज और कम होते प्रभाव को लोगों के बीच जमाने के लिए नक्सलियों को नए लोगों की जरुरत पड़ रही है। लिहाजा नक्सलियों की नजर अब मासूम बच्चों पर पड़ गई है। हाल ही में खुलासा हुआ है कि नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के अंदरुनी इलाकों में नक्सली (Naxali) कुछ बच्चों को जबरदस्ती उठा कर अपने साथ ले जा रहे हैं और संगठन में शामिल कर रहे हैं।

दरअसल न्यूज चैनल ‘न्यूज 18’ से बातचीत करते हुए सरेंडर करने वाले एक नक्सली (Naxali) ने इस बारे में बड़ा खुलासा किया है। उसने बताया कि पोटा कैबिन और आश्रम शालाओं में बच्चों की भर्तियां कराई जा रही हैं। नक्सली बच्चों का बाल संघम बना रहे हैं। उन्हें हथियार चलाने, बम प्लांट करने की ट्रेनिंग दी जा रही है। आपको याद दिला दें कि अभी कुछ ही दिनों पहले कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं जिसमें नक्सली इन मासूमों को बंदूक चलाने की ट्रेनिंग देते नजर आए थे।

भारतीय सेना ने लिया बदला, विंग कमांडर अभिनंदन को गिरफ्तार करने वाले पाक कमांडो को किया ढेर

हालांकि नक्सली (Naxali) इन बच्चों का इस्तेमाल मुखबिरी के लिए भी कर रहे हैं। दरअसल बच्चों का इस्तेमाल कर पुलिस की गतिविधियों के बारे में सूचना निकलवाना नक्सलियों के लिए आसान रहा है। इसके अलावा नक्सली इन बच्चों से राशन मंगाने का काम भी करवाते हैं क्योंकि वो खुद खुलेआम बाजार जाने से डरते हैं।

एक बात यह भी है कि लगातार गिरफ्तारी, मुठभेड़ और आत्मसमर्पण से नक्सलियों के लड़ाके कम हो रहे हैं। ऐसे में नक्सलियों ने अपने नए लड़ाके तैयार करने के लिए छोटे बच्चों को टारगेट कर रखा है। नक्सली (Naxali) स्कूली बच्चों को भी बरगलाकर अपने साथ ले जाते है और हथियार चलाने का प्रशिक्षण दे रहे है। बता दें कि इसी साल मार्च-अप्रैल में कटेकल्याण-कुआकोंडा और बारसूर थाना इलाके के कुछ बच्चों को जवानों ने जंगल में धर दबोचा था। उनके पास से टिफिन बम, पटाखे, इलेक्ट्रिक वायर जैसी सामग्री मिली थी।

झारखंड और तेलंगाना में नक्सलियों पर नकेल, गुमला में एरिया कमांडर धराया तो तेलंगाना में एक ढेर

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें