नक्सल विचारधारा से तंग आकर 9 नक्सलियों ने डाले हथियार

नक्सल संगठनों की दोहरी नीतियों से आजीज आकर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नौ नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्समर्पण कर दिया है। पुलिस के अनुसार, नक्सलियों बंजाम राजा, बंजाम आयता, मडकम सुला, किच्चे गंगा, मडकम मुक्का, बंजाम सोमडू, मडकम भीमा, पोज्जा उर्फ पोदिया और बण्डो केशा ने आत्मसमर्पण कर दिया है।

नक्सल

नक्सल संगठनों की दोहरी नीतियों से तंग आकर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में 9 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्समर्पण कर दिया है। पुलिस के अनुसार, नक्सली बंजाम राजा, बंजाम आयता, मडकम सुला, किच्चे गंगा, मडकम मुक्का, बंजाम सोमडू, मडकम भीमा, पोज्जा उर्फ पोदिया और बण्डो केशा ने आत्मसमर्पण कर दिया है।

इन नौ नक्सलियों ने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया। सभी नक्सली पोलमपल्ली थाना के कोर्रापाड गांव के रहने वाले  हैं। 

 

शासन के प्रयासों के आगे नक्सल विधारधारा बेअसर

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने कहा कि उन्होंने शासन की नीतियों से प्रभावित होकर और नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ने का फैसला किया है। अधिकारियों के अनुसार, इन सभी के खिलाफ नक्सली गतिविधि में शामिल होने और नक्सलियों को सहयोग करने के आरोप हैं। 

आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों ने आत्मसर्मपण के बाद समाज की मुख्य धारा में शामिल होकर बेहतर जीवन ज%

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें