नायकः अमर शहीद सुखदेव थापर की अमर दास्तान

अमर शहीद सुखदेव थापर की अमर दास्तान। शहीद दिवस के दिन अपने साथी क्रांतिकारियों भगत सिंह और राजगुरु के साथ हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लेने वाले इस वीर क्रांतिकारी की तमाम सुनी-अनसुनी कहानियां सुना रहे हैं संजीव श्रीवास्तव।

Sukhdev Thapar

खुद मिट के बेनकाब किया पर्दा-ए-हयात

तस्वीर-ए-जिंदगी का तो अवकाश हो गया,

यूं हुरमते वतन पे हुआ करते हैं फिदा

दुश्मनों को आज ये एहसास हो गया।

1930 में लाहौर के अखबार में छपी ये कविता समर्पित है हमारे आज के नायक को जिन्होंने ऐतिहासिक लाहौर कांड को अंजाम देकर अंग्रेज हुकूमत की नींव हिलाकर रख दी थी, जिनका नाम भारतीय शहीदों की उस प्रथम पंक्ति में हमेशा सम्मान और आदर से लिया जाता है जिसमें भगत सिंह, बटुकेश्वर दत्त, राजगुरु, चंद्रशेखर आजाद जैसे क्रांतिकारियों के नाम हैं। जी हां, आज के हमारे नायक हैं अमर शहीद सुखदेव थापर (Sukhdev Thapar)।

सुनिए अमर शहीद सुखदेव की कहानीः

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें